Bihar Board Class 12 Biology Chapter 1 Objective Questions in Hindi | जीवों में जनन का महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Bihar Board Class 12 Biology Chapter 1 Objective Questions in Hindi, जीवों में जनन का महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न
Bihar Board Class 12 Biology Chapter 1 Objective Questions | जीवों में जनन (Reproduction in Organisms)


बिहार बोर्ड कक्षा 12 जीव विज्ञान अध्याय 1: जीवों में जनन के ऑब्जेक्टिव प्रश्न, Bihar Board Class 12 Biology Chapter 1 Objective Questions, जीवों में जनन महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न


 जीवों में जनन 

(Reproduction in Organisms)


✳️Bihar Board Class 12 Biology Chapter 1 VVI Objective Questions Answers 

1. जब नर और मादा गैमीट में युग्मन होता है, तब यह कहलाता है :

(A) अलैंगिक जनन

(B) लैंगिक जनन

(C) वर्धी कायिक

(D) मुकुलन

(B) लैंगिक जनन


2. जब संतति की उत्पत्ति एकल जनक के द्वारा होती है तब यह विधि कहलाती है :

(A) लैंगिक जनन

(B) अलैंगिक जनन

(C) आंतरिक निषेचन

(D) A और B दोनों

(B) अलैंगिक जनन


3. एकपुंजक (क्लोन) के संबंध में निम्नांकित में कौन सही है ?

(A) अकारिकीय रूप से समान

(B) अनुवांशिक रूप से सामान

(C) A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

(C) A और B दोनों


4. किसमें जनक कोशिका दो में विभक्त होकर नए जीवों को जन्म देती है ?

(A) मोनेरा

(B) प्रोटिस्टा

(C) A और B दोनों

(D) पुष्पी पौधे

(C) A और B दोनों


5. द्विखंडन किसमें पाया जाता है ?

(A) अमीबा में

(B) पैरामीशियम में

(C) जलकुंभी में

(D) अमीबा तथा पैरामीशियम दोनों में

(D) अमीबा तथा पैरामीशियम दोनों में


6. मुकुलन द्वारा जनन किसमें होता है ?

(A) क्लैमाइडोमोनास में

(B) पेनिसिलियम में

(C) यीस्ट में

(D) इन सभी में

(C) यीस्ट में


7. जेम्यूल्स बनते हैं :

(A) स्पंज में

(B) हाइड्रा में

(C) पेनिसिलियम में

(D) यीस्ट में

(A) स्पंज में


8. इनमें कौन पुष्पी पौधों के जनन में काम नहीं आता है ?

(A) कंद

(B) भूस्तरी

(C) प्रकंद

(D) कोनिडिया

(D) कोनिडिया


9. इनमें किसे 'बंगाल का आतंक' कहा गया है ?

(A) ब्रायोफिलम

(B) जलकुंभी

(C) अगेव

(D) केला

(B) जलकुंभी


10. इनमें कौन ठहरे हुए पानी में उगकर ऑक्सीजन खींच लेता है ?

(A) जलकुंभी

(B) हाइड्रिला

(C) कमल

(D) धान

(A) जलकुंभी


11. इनमें किस पौधे की पत्ती के कटे किनारो से अपस्थानिक कलिकाएँ उत्पन्न हो जाती है ?

(A) अदरक

(B) केला

(C) डहलिया

(D) ब्रायोफिलम

(D) ब्रायोफिलम


12. इनमें कौन केवल एक बार अपने जीवन काल में पुष्प पैदा करता है ?

(A) बाँस

(B) आम

(C) लीची

(D) जामुन

(A) बाँस


13. निम्नांकित किसमें 12 वर्ष में सिर्फ एक बार पुष्प खिलते हैं ?

(A) सूर्यमुखी

(B) बरगद

(C) नीला कुरेंजी

(D) महुआ

(C) नीला कुरेंजी


14. मद चक्र पाई जाती है :

(A) गाय में

(B) भेड़ में

(C) कुत्ता में

(D) इन सभी में

(D) इन सभी में


15. ऋतुस्राव चक्र किसमें होता है ?

(A) मनुष्य में

(B) बंदर में

(C) चिम्पैंजी में

(D) इन सभी में

(D) इन सभी में


16. युग्मक जनन में बनता है :

(A) केवल नर युग्मक

(B) केवल मादा युग्मक

(C) नर तथा मादा दोनों युग्मक

(D) इनमें से कोई नहीं

(C) नर तथा मादा दोनों युग्मक


17. एकलिंगता की स्थिति को उल्लिखित करने के लिए किस शब्द का प्रयोग होता है ?

(A) समयुग्मकी

(B) उभयलिंगाश्रयी

(C) एकलिंगाश्रयी

(D) विषम युग्मक

(C) एकलिंगाश्रयी


18. द्विलिंगी प्राणियों के उदाहरण हैं -

(A) स्पंज

(B) टेपवर्म

(C) जोंक

(D) इनमें से सभी

(D) इनमें से सभी


19. इनमें कौन उभयलिंगाश्रयी है ?

(A) नारियल

(B) पपीता

(C) खजूर

(D) नींबू

(A) नारियल


20. मनुष्य के युग्मकों में गुणसूत्रों की संख्या होती है -

(A) 21

(B) 23

(C) 44

(D) 46

(B) 23


21. मक्का के अर्धसुत्राणु (2n) में गुणसूत्रों की संख्या होती है :

(A) 12

(B) 16

(C) 20

(D) 24

(C) 20


22. निम्नांकित में किसका पादपकाय अगुणित होता है ?

(A) शैवाल

(B) कवक

(C) ब्रायोफाइट्स

(D) इन सभी का

(D) इन सभी का


23. इनमें किस समुदाय के पौधों में निषेचन के लिए जल-माध्यम आवश्यक है ?

(A) शैवाल

(B) ब्रायोफाइट्स

(C) टेरिडोफाइट्स

(D) इन सभी में

(D) इन सभी में


24. जब युग्मक संलयन जीव शरीर के बाहर होता है, तब उसे क्या कहते हैं ?

(A) अनिषेक जनन

(B) बाह्य निषेचन

(C) आंतरिक निषेचन

(D) भ्रूणोद्भव

(B) बाह्य निषेचन


25. इनमें कौन अंडप्रजक प्राणी है ?

(A) मुर्गी

(B) साँप

(C) मगरमच्छ

(D) इनमें सभी

(D) इनमें सभी


26. इनमें कौन सा भाग द्विगुणित है ?

(A) युग्मनज

(B) अंड

(C) पराग

(D) नर युग्मक

(A) युग्मनज


27. इनमें कौन सा भाग अगुणित है ?

(A) अंडाशय

(B) परागकोष

(C) पराग

(D) युग्मनज

(C) पराग


28. इनमें कौन वाक्य सही नहीं है ?

(A) पुष्पी पादपो में युग्मनज का निर्माण बीज के अंदर होता है

(B) अंडाशय बीज के रूप में विकसित होता है

(C) युग्मनज से भ्रूण बनता है

(D) मनुष्य को संजीवप्रजक श्रेणी में रखा गया है

(B) अंडाशय बीज के रूप में विकसित होता है


29. निम्नलिखित में कौन मद चक्र नहीं दिखाता है?

(A) गाय

(B) भेड़

(C) बंदर

(D) कुत्ता

(C) बंदर


30. बिना निषेचन के पौधों का उत्पादन किसके द्वारा किया जाता है ?

(A) ग्राफ्टिंग

(B) प्रत्यारोपण

(C) कायिक प्रवर्धन

(D) A और B दोनो

(C) कायिक प्रवर्धन


31. सूक्ष्म प्रजनन में क्या संभव है ?

(A) अलैंगिक प्रजनन

(B) लैंगिक प्रजनन

(C) A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

(A) अलैंगिक प्रजनन


32. निम्न में से कौन उभयलिंगी प्राणी है ?

(A) मुर्गी

(B) साँप

(C) A और B दोनों

(D) केंचुआ

(D) केंचुआ


33. काजू निम्नांकित में से कैसा फल कहलाता है?

(A) यथार्थ

(B) बैरी

(C) नट

(D) सभी

(C) नट


34. स्तनधारियों में निषेचन कहाँ होता है ?

(A) अण्डाशय

(B) वसीय भाग

(C) गर्भाशय

(D) फैलोपियन नली

(D) फैलोपियन नली


35. भ्रूणपोष में कितने क्रोमोसोम होते हैं ?

(A) n

(B) 2n

(C) 3n

(D) A और B दोनों

(C) 3n




Read More : 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url