पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन का महत्वपूर्ण MCQ Questions | Bihar Board Class 12 Biology Chapter 2 Objective Questions in Hindi

पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन का महत्वपूर्ण MCQ Questions, Bihar Board Class 12 Biology Chapter 2 Objective Questions in Hindi
पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन का महत्वपूर्ण MCQ Questions | Bihar Board Class 12 Biology Chapter 2 Objective Questions in Hindi


बिहार बोर्ड कक्षा 12 जीव विज्ञान अध्याय 2: पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन के ऑब्जेक्टिव प्रश्न, Bihar Board Class 12 Biology Chapter 2 Objective Questions, जीवों में जनन महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न, पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन MCQ Questions


पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन

(Sexual Reproduction in Flowering Plants)


Bihar Board Class 12 Biology Chapter 2 (Pushpi Padapon Mein Laingik Janan) VVI Objective Questions Answers 


‣ पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन का महत्वपूर्ण MCQ प्रश्न उत्तर:

1. बीजाण्ड के वृत्त को क्या कहते हैं ?

(A) फ्यूनिकल

(B) केरन्कल

(C) न्युसेलस

(D) पेडीसिल

(A) फ्यूनिकल


2. निषेचन के पश्चात बीजाण्ड परिवर्तित होता है :

(A) मध्यावरण में

(B) बीज में

(C) भ्रूण में

(D) भ्रूणपोष में

(B) बीज में


3. परागकण हो सकते हैं :

(A) गेमैटोफाइट

(B) सजावटी

(C) एलर्जी कारक

(D) इनमें से सभी

(C) एलर्जी कारक


4. भूमि-फलनी फल है :

(A) आलू

(B) मूँगफली

(C) प्याज

(D) अदरक

(B) मूँगफली


5. परागकण मुख्यतः है :

(A) स्पोरोफाइट

(B) युग्मक

(C) नर युग्मक

(D) इनमें से कोई नहीं

(C) नर युग्मक


6. इनमें से कौन कायिक प्रवर्धक नहीं है?

(A) प्रकंद

(B) चूषक

(C) शाखा

(D) चल बीजाणु

(D) चल बीजाणु


7. इनमें से कौन सा फल कूट फल है ?

(A) आम

(B) नींबू

(C) धान

(D) सेब

(D) सेब


8. भ्रूणपोष का क्या कार्य है ?

(A) भ्रूण बनाना

(B) भ्रूण को पोषण देना

(C) लिंग का निर्धारण करना

(D) इनमें से सभी

(B) भ्रूण को पोषण देना


9. निम्नांकित में से किस पौधे के प्रजातियों में बीज का उत्पादन असंगजनन द्वारा होता है ?

(A) एस्ट्रेर्सिया एवं घास

(B) सरसों

(C) साइट्रस एवं आम

(D) इनमें से कोई नहीं

(A) एस्ट्रेर्सिया एवं घास


10. जब जायांग में स्त्रीकेसर एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं, तो कहलाता है :

(A) वियुक्तांडपी

(B) युक्तांडपी

(C) एकांडपी

(D) बहुअंडपी

(B) युक्तांडपी


11. पुष्पीय पौधों में नर युग्मक का निर्माण किसके विभाजन से होता है ?

(A) कायिक कोशिका

(B) लघुबीजाणु

(C) जनन कोशिका

(D) लघुबीजाणु मातृ कोशिका

(C) जनन कोशिका


12. इमैस्कुलेशन किससे संबंधित है ?

(A) बड़े पैमाने पर चयन

(B) क्लोनल चयन

(C) संकरण

(D) शुद्ध रेखा

(C) संकरण


13. भ्रूणपोष वाले जीवों को क्या कहा जाता है ?

(A) एपोकार्पिक

(B) बहुभ्रुणता

(C) एंडोकार्पिक

(D) एंडोस्पर्मिक

(C) एंडोकार्पिक


14. निम्नांकित में से कौन जलीय जंगली घास है ?

(A) ट्रापा

(B) हाइड्रिला

(C) जलकुंभी

(D) B और C दोनों

(C) जलकुंभी


15. वायु परागण किसमें नहीं होता है ?

(A) घास

(B) मक्का

(C) गेहूँ

(D) सैल्विया

(D) सैल्विया


16. निम्नांकित में से किस पौधे में स्वपरागण होता है ?

(A) एकलिंगी में

(B) द्विलिंगी में

(C) A और B दोनों

(D) किसी में नहीं 

(B) द्विलिंगी में


17. अगुणित भ्रूणपोष निम्नांकित में किसकी विशेषता है ?

(A) आवृतबीजी

(B) अनावृतबीजी

(C) फफूँद

(D) शैवाल

(B) अनावृतबीजी


18. भ्रूणपोष क्या है ?

(A) द्विगुणित

(B) अगुणित

(C) त्रिगुणित

(D) इनमें से कोई नहीं

(C) त्रिगुणित


19. बीजचोल का निर्माण होता है :

(A) परीकॉर्प से

(B) एपिकॉर्प से

(C) बीजाण्ड कवच से

(D) न्यूक्लियस से

(A) परीकॉर्प से


20. निम्न में से किस पादप में बीज तो बनता है लेकिन पुष्प नहीं ?

(A) मक्का

(B) पुदीना

(C) पीपल

(D) चीड़

(D) चीड़


21. वायु परागण सामान्यतः पाया जाता है :

(A) लिली में

(B) घासो में

(C) ऑर्किड्स में

(D) लेग्यूमस में

(B) घासो में


22. निम्न में से किसमें जल द्वारा परागण होता है ?

(A) जलकुंभी

(B) कमल

(C) हाइड्रिला

(D) B और C दोनों

(C) हाइड्रिला


23. भ्रूणकोष की सेंट्रल कोशिका है :

(A) प्रारंभिक केंद्रक

(B) द्वितीयक केंद्रक

(C) सहायक कोशिका

(D) इनमें से कोई नहीं

(B) द्वितीयक केंद्रक


24. निम्न में से कौन एकलिंगी है ?

(A) सरसों

(B) गुड़हल

(C) पपीता

(D) इनमें से कोई नहीं

(C) पपीता


25. किस फल का बीजचोल खाया जाता है ?

(A) जायफल

(B) लीची

(C) शरीफा

(D) इनमें से सभी

(D) इनमें से सभी


26. परागभित्ति होती है :

(A) एक-स्तरीय

(B) द्वि-स्तरीय

(C) त्रि-स्तरीय

(D) कई स्तरीय

(B) द्वि-स्तरीय


27. वायु परागित पुष्प सामान्यतः होते हैं :

(A) आकर्षक

(B) छोटे

(C) रंगहीन

(D) छोटे और रंगहीन दोनों

(D) छोटे और रंगहीन दोनों


28. एनिमोफिली नामक परागण किसके द्वारा होता है ?

(A) चिड़ियाँ

(B) चमगादड़

(C) घोंघा

(D) हवा

(D) हवा


29. इंटोमोफिली नामक परागण किसके द्वारा होता है ?

(A) चिड़िया

(B) चमगादड़

(C) हवा

(D) कीड़ा

(D) कीड़ा


30. प्रत्येक पादप कोशिका से पूर्ण पौधा बन सकता है। इस गुण को क्या कहते हैं ?

(A) क्लोनिंग

(B) सोमैक्लोनल

(C) टोटीपोटेन्सी

(D) इनमें से सभी

(C) टोटीपोटेन्सी


31. प्रोटोप्लास्ट कल्चर का फ्यूजोजेन क्या है ?

(A) तरल नाइट्रोजन

(B) PEG

(C) लैक्टिक अम्ल

(D) इनमें से सभी

(B) PEG


32. पुष्प बंद रहते हैं :

(A) डिक्लीनी

(B) क्लिस्टोगैमी

(C) डाइकोगेमी

(D) इनमें से कोई नहीं

(B) क्लिस्टोगैमी


33. आवृतबीजी में कौन सी संरचना नहीं मिलती है ?

(A) आर्कीगोनियम

(C) परागकोष

(B) अण्डप

(D) गुरुयुग्मकोद्भिद्

(A) आर्कीगोनियम


34. सामान्य आवृत्तिबीजी भ्रूणकोष होता है :

(A) एक कोशिकीय

(B) द्विकोशिकीय

(C) पाँच कोशिकीय

(D) सात कोशिकीय

(D) सात कोशिकीय


35. ऑर्थोट्रोपस बीजाण्ड में बीजाण्ड द्वार तथा निभाग होते हैं :

(A) बीजाण्ड द्वार से तिरछे

(B) बीजाण्ड वृत से 90° पर

(C) बीजाण्ड वृत से सीधी रेखा पर

(D) बीजाण्ड वृत के समानांतर

(C) बीजाण्ड वृत से सीधी रेखा पर


36. बीजाण्ड में अर्धसूत्री विभाजन होता है :

(A) बीजाण्डकाय में

(B) गुरुबीजाणु मातृ कोशिका में

(C) गुरु बीजाणु में

(D) आर्कीस्पोरियम में

(B) गुरुबीजाणु मातृ कोशिका में


37. किसने सिद्ध किया कि कोशिका टोटीपोटेंट होती है ?

(A) व्हाइट ने

(B) स्क्रूग ने

(C) मिलर ने

(D) स्टीवार्ड ने

(D) स्टीवार्ड ने


38. भारतीय आवृत्तबीजी भ्रूण विज्ञान के जनक कौन हैं ?

(A) बी० एम० जोहरी

(B) बी० जी० एल० स्वामी

(C) आर० एन० कपिल

(D) पी० महेश्वरी

(D) पी० महेश्वरी


39. पॉलीएम्ब्रियोनि पाई जाती है :

(A) मक्का में

(B) सिट्रस में

(C) कोरकोरस में

(D) कार्थेमस में

(B) सिट्रस में


40. अनावृतबीजियों में द्विनिषेचन की खोज की थी :

(A) स्ट्रासबर्गर ने

(B) जे० सी० बोस ने

(C) माहेश्वरी ने

(D) नवाश्चीन ने

(D) नवाश्चीन ने


41. 100 परागकण बनाने के लिए कितने सूत्री विभाजन की आवश्यकता होगी ?

(A) 100

(B) 50

(C) 25

(D) 20

(C) 25


42. घोंघे द्वारा परागण कहलाता है :

(A) मेलेकोफिली

(B) इंटोमोफिली

(C) एनिमोफिली

(D) मारमीकोफिली

(A) मेलेकोफिली


43. पुष्प कृषि को निम्न में से क्या कहते हैं ?

(A) फ्लोरीकल्चर

(B) पिसीकल्चर

(C) एपीक्लचर

(D) सेरलक्लचर

(A) फ्लोरीकल्चर


44. निम्न में से असत्य फल किससे बनता है ?

(A) पुमंग

(B) पुष्पासन

(C) कारपेल

(D) जायांग

(B) पुष्पासन


45. इनमें से किसका पुष्पासन खाया जाता है ?

(A) शरीफा

(B) सेब

(C) नारंगी

(D) लीची

(B) सेब


46. सेमल में किसके द्वारा परागण होता है ?

(A) चमगादड़

(B) पक्षी

(C) जल

(D) वायु

(A) चमगादड़


47. एनाट्रोपस बीजाण्ड होता है :

(A) सीधा

(B) उल्टा

(C) टेढ़ा

(D) इनमें से कोई नहीं

(B) उल्टा


48. इनमें से कौन पौधा जलोद्भिद है ?

(A) सिंघाड़ा

(B) नागफनी

(C) शीशम

(D) एकेसिया

(A) सिंघाड़ा


49. अनुन्मिल्य परागण वाले पौधों में निश्चित रूप से होता है :

(A) स्व-परागण

(B) पर-परागण

(C) A और B दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

(A) स्व-परागण


50. स्त्री दल चक्र (पुष्पों में) बना है :

(A) स्टिग्मा

(B) स्टाइल

(C) ओवरी

(D) इनमें से सभी

(D) इनमें से सभी




Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url