मानव जनन के महत्वपूर्ण MCQ Questions | Bihar Board Class 12 Biology Chapter 3 Objective Questions in Hindi

मानव जनन के महत्वपूर्ण MCQ Questions | Bihar Board Class 12 Biology Chapter 3 Objective Questions in Hindi
मानव जनन के महत्वपूर्ण MCQ Questions | Bihar Board Class 12 Biology Chapter 3 Objective Questions in Hindi

बिहार बोर्ड कक्षा 12 जीव विज्ञान अध्याय 3: मानव जनन के ऑब्जेक्टिव प्रश्न, Bihar Board Class 12 Biology Chapter 3 Objective Questions, मानव जनन महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न, मानव जनन MCQ Questions, Manav Janan Objective Question

मानव जनन

(Human Reproduction)

Bihar Board Class 12 Biology Chapter 3 (Manav Janan) VVI Objective Question Answer 


‣ मानव जनन के महत्वपूर्ण MCQ प्रश्न उत्तर:

1. नर युग्मक एवं मादा युग्मक के संयोजन से क्या बनता है ?
(A) अंडाणु
(B) शुक्राणु
(C) वीर्य
(D) जाइगोट

(D) जाइगोट


2. नर हॉर्मोन की उत्पत्ति कहाँ से होती है ?
(A) अंडाशय
(B) वृषण
(C) लिवर
(D) आमाशय

(B) वृषण


3. वृषणकोष स्थित रहता है :
(A) वक्षगुहा में
(B) उदरगुहा के अंदर
(C) उदरगुहा के बाहर
(D) अंडाशय में

(C) उदरगुहा के बाहर


4. सर्टोली कोशिका पाया जाता है ?
(A) वृषण में
(B) अधिवृषण में
(C) अंडाशय में
(D) गर्भाशय में

(A) वृषण में


5. शुक्राणु के मध्यभाग में रहता है :
(A) केंद्रक
(B) सेंट्रिऑल
(C) माइटोकॉण्ड्रिया
(D) एक्सोनिम

(C) माइटोकॉण्ड्रिया


6. एक स्वस्थ महिला के पूरे जीवन काल में उत्पन्न कुल अंडों की संख्या होती है :
(A) 4000
(B) 400
(C) 40
(D) 365

(B) 400


7. गैस्टूलेशन वह प्रक्रिया है जिसमें –
(A) एकस्तरीय ब्लास्टुला द्विस्तरीय बनते हैं
(B) आर्केन्ट्रॉन का निर्माण होता है
(C) कोशिकीय गतियाँ होती है
(D) युग्मनज लार्वा में परिवर्तित होते हैं

(C) कोशिकीय गतियाँ होती है


8. स्तनधारियों में निषेचन की क्रिया संपन्न होती है :
(A) अंडाशय में
(B) गर्भाशय में
(C) फैलोपियन नली में
(D) योनि में

(C) फैलोपियन नली में


9. गर्भाशय किससे संबंधित है ?
(A) नर जननतंत्र से
(B) मादा जननतंत्र से
(C) पादप जननतंत्र से
(D) इन सभी से

(B) मादा जननतंत्र से


10. कोशिकीय अवस्था में भ्रूण क्या कहलाता है ?
(A) गैस्टुला
(B) मौरूला
(C) ब्लास्टोमीयर
(D) ब्लास्टुला

(B) मौरूला


11. परिपक्व शुक्राणु के शीर्ष भाग पर एक टोपीनुमा संरचना, पाई जाती है, वह है।
(A) एक्रोसोम
(B) मेसोसोम
(C) एपिसोम
(D) स्फेरोसोम

(A) एक्रोसोम


12. सर्टोली कोशिकाएँ सहायक है :
(A) एंजाइम उत्पादन में
(B) अंड निर्माण में
(C) शुक्राणुओं के परिपक्वन में
(D) अंडाणुओं के परिपक्वन में

(C) शुक्राणुओं के परिपक्वन में


13. अंडाणु के भेदने से पूर्व शुक्राणु का परिपक्वन कहलाता है :
(A) कैपेसिटेशन
(B) शुक्राणु जनन
(C) शुक्राणु
(D) शुक्राणु कोशिका

(A) कैपेसिटेशन


14. फैलोपियन नलिका का अंडाशय से निकटस्थ भाग होता है :
(A) संकीर्ण पथ
(B) वायु कोष्ठिका
(C) गर्भाशय ग्रीवा
(D) तुम्बिका

(A) संकीर्ण पथ


15. अनुवांशिक कूट में कितने कूट होते हैं ?
(A) 4
(B) 16
(C) 32
(D) 64

(D) 64


16. द्विगुणित संरचना है :
(A) अंड
(B) युग्मनज
(C) a और b दोनों
(D) द्वितीय केंद्रक

(B) युग्मनज


17. जिबरेलिन है :
(A) हॉर्मोन
(B) तना में वृद्धि मंदक
(C) वृद्धि एंजाइम
(D) इनमें से कोई नहीं

(C) वृद्धि एंजाइम


18. इनमें से कौन नर युग्मक से संयोजन करके भ्रूणपोष बनाता है ?
(A) अनिषेचित अंड
(B) सहायक कोशिका
(C) एंटीपोडल्स
(D) द्वितीयक केंद्रक

(D) द्वितीयक केंद्रक


19. मादा मानव के अंडाशय से अंडो का निकलना कहलाता है :
(A) रोपण
(B) गर्भधारण
(C) अंडोत्सर्ग
(D) प्रसव

(C) अंडोत्सर्ग


20. लेडिंग कोशिकाएँ पाई जाती है :
(A) यकृत में
(B) वृषणों में
(C) वृक्क में
(D) आँत में

(B) वृषणों में


21. किस हॉर्मोन द्वारा अंडोत्सर्ग नियंत्रण होता है ?
(A) TSH
(B) ACTH
(C) ADH
(D) FSH और LH

(D) FSH और LH


22. जनन अंग विकसित होते हैं भ्रूणीय –
(A) एक्टोडर्म से
(B) एण्डोडर्म से
(C) मिसोडर्म से
(D) a और b दोनों

(C) मिसोडर्म से


23. मानव मादा में गर्भकाल है :
(A) 30 दिन
(B) 90 दिन
(C) 9 माह
(D) 7 माह

(C) 9 माह


24. कोरक की गुहा कहलाती है :
(A) ब्लास्टोसील
(B) सीलोम
(C) आर्केन्ट्रॉन
(D) होमीसील

(B) सीलोम


25. स्तनपायी जीवों में नर हॉर्मोन की उत्पत्ति कहाँ होती है ?
(A) लिवर में
(B) अंडकोष में / वृषण में
(C) किडनी में
(D) फेफड़ा में

(B) अंडकोष में / वृषण में


26. एंड्रोजन किसे उद्दीपित करता है ?
(A) शरीर
(B) सिर
(C) पूँछ
(D) शुक्राणुजनन

(D) शुक्राणुजनन


27. परिपक्व मादा युग्मक के बनने की प्रक्रिया है :
(A) शुक्राणुजनन
(B) एक्रोसोम
(C) वीर्य
(D) अंडजनन

(D) अंडजनन


28. यौवनारम्भ के समय प्रथम आवर्त चक्र कहलाता है :
(A) अण्डाणु
(B) शुक्राणु
(C) रजोदर्शन
(D) आवर्त

(C) रजोदर्शन


29. प्रोजेस्ट्रोरोन हॉर्मोन का स्रावण होता है :
(A) कॉर्पस कोलोसम से
(B) कॉर्पस यूटेरी से
(C) कॉर्पस ल्यूटियम से
(D) कॉर्पस एब्लीकेन्स

(C) कॉर्पस ल्यूटियम से


30. गर्भाशय का भीतरी स्तर कहलाता है :
(A) मायोमिट्रियम
(B) एण्डोमिट्रियम
(C) जनन एपीथिलियम
(D) जर्मिनल एपीथिलियम

(B) एण्डोमिट्रियम


31. अंडोत्सर्जन की क्रिया किसके प्रभाव से होती है ?
(A) LH
(B) FSH
(C) एस्ट्रोजन
(D) प्रोजेस्टेरोन

(A) LH


32. गैमीट निर्माण को कहते हैं:
(A) गैमीटोजेनेसिस
(B) साइटोकायनेसिस
(C) स्पोरोजेनेसिस
(D) मियोसाइट

(A) गैमीटोजेनेसिस


33. पूर्ण विकसित जंतुओं में सभी संरचनाएँ विकसित होती है :
(A) पेशीतंत्र के द्वारा
(B) तंत्रिका तंत्र के द्वारा
(C) परिसंचरण तंत्र के द्वारा
(D) जनन स्तरों के द्वारा

(D) जनन स्तरों के द्वारा


34. स्तनपायी जीवों में भ्रूण की इलेन्टोइस किसमें सहायता करती है ?
(A) श्वसन
(B) उत्सर्जन
(C) सुरक्षा
(D) पोषण

(D) पोषण


35. फर्टिलाइजिन प्रोटीन पाये जाते हैं :
(A) अण्डाणुओं की सतह पर
(B) शुक्राणुओं की सतह पर
(C) अण्डाणुओं के भीतर
(D) शुक्राणुओं के भीतर

(D) शुक्राणुओं के भीतर

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url