वंशागति तथा विविधता के सिद्धांत के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर : Class 12 Biology Chapter 5 Objective Questions in Hindi
Selim Saikh
19 Jan, 2025
वंशागति तथा विविधता के सिद्धांत के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर : Class 12 Biology Chapter 5 Objective Questions in Hindi
बिहार बोर्ड कक्षा 12 जीव विज्ञान अध्याय 5: वंशागति तथा विविधता के सिद्धांत के ऑब्जेक्टिव प्रश्न, वंशागति तथा विविधता के सिद्धांत के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर Class 12 Objective Questions in Hindi | Bihar Board Class 12 Biology Chapter 5 Objective Questions in Hindi, class 12 biology chapter 5 questions and answers
💫 Class 12th Biology (जीव विज्ञान) 💫
🔰 Chapter 5 🔰
वंशागति तथा विविधता के सिद्धांत
Class 12 Biology Chapter 5 Objective Questions and Answers
1. मेंडल के प्रयोग में विकसित लक्षणों की जोड़ी को क्या कहते हैं?
(A) जीन
(B) फीनोटाइप
(C) जीनोटाइप
(D) ऐलील
Correct Answer D
2. F₁ पीढ़ी के संकर पौधे को जब समयुग्मजी अप्रभावी जनक से क्रॉस कराया जाता है, तो इसे क्या कहते हैं ?
(A) बैक क्रॉस
(B) टेस्ट क्रॉस
(C) एकसंकर क्रॉस
(D) द्विसंकर क्रॉस
Correct Answer B
3. टर्नर्स सिंड्रोम में कितने गुणसूत्र होंगे ?
(A) 45
(B) 46
(C) 47
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer A
4. अनुवांशिकता के नियम को किसने प्रस्तावित किया ?
(A) पनेट
(B) मॉर्गन
(C) मेंडल
(D) बेटसन
Correct Answer C
5. मनुष्य में 'ABO' रक्त समूह क्या दर्शाता है ?
(A) अपूर्ण प्रभाविता
(B) बहु अलील
(C) सह-प्रभाविता
(D) B और C दोनों
Correct Answer D
6. 'अनुवांशिकी' शब्द किसने प्रस्तावित किया ?
(A) मेंडल
(B) मॉर्गन
(C) बेटसन
(D) जॉनसन
Correct Answer C
7. डाउन्स सिंड्रोम में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 46
(B) 47
(C) 48
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer B
8. स्त्री (मनुष्य) में कौन गुण से सुत्र होंगे ?
(A) 44 + XX
(B) 44 + XY
(C) 44 + YY
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer A
9. ट्रिटिकम स्टीवम क्या है ?
(A) ट्रिप्लॉइड
(B) टेट्राप्लॉइड
(C) हेक्साप्लॉइड
(D) डिप्लॉइड
Correct Answer C
10. एक संकर का जीनोटाइप अनुपात क्या है ?
(A) 1:2:1
(B) 3:1
(C) 9:3:3:1
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer A
11. एक ही स्थान पर उपस्थित रहने वाले जीन, जिनकी विभिन्न अभिव्यक्ति हो, कहलाते हैं :
(A) बहुअलील
(B) बहुजीन
(C) ऑन्कोजीन
(D) सहप्रभाविता जीन
Correct Answer A
12. दात्र कोशिका अरक्तता प्रदर्शित करता है :
(A) एपिस्टेसिस
(B) सहप्रभाविता
(C) प्लीओट्रॉपी
(D) अपूर्ण प्रभाविता
Correct Answer B
13. मेंडल ने कितने लक्षणों का अध्ययन किया ?
(A) पाँच
(B) चार
(C) सात
(D) तीन
Correct Answer C
14. मेंडल ने प्रतिपादित किया :
(A) सहलग्नता का नियम
(B) अनुवांशिकता का नियम
(C) थर्मोडायनेमिक्स का नियम
(D) इनमें कोई नहीं
Correct Answer B
15. पृथक्करण के सिद्धांत को और क्या कहते हैं ?
(A) प्रभाविता का नियम
(B) स्वतंत्र अपव्युहन का नियम
(C) युग्मकों की शुद्धता का नियम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer C
16. द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फेनोटाइपिक) अनुपात होता है :
(A) 3:1
(B) 1:2:1
(C) 9:7
(D) 9:3:3:1
Correct Answer D
17. मानव नर की अनुवांशिक पहचान की जाती है ?
(A) केंद्रक द्वारा
(B) कोशिकाओं द्वारा
(C) ऑटोजोम्स द्वारा
(D) लिंग गुणसूत्रों द्वारा
Correct Answer D
18. एक जीन जोड़ा दुसरे जीन जोड़े के प्रभाव को रोकता है, किसमें :
(A) प्रभाविता
(B) पॉलीमेरिज्म
(C) एपीस्टेसिस
(D) अप्रभाविता
Correct Answer C
19. मेंडल के नियम का एक अपवाद है :
(A) प्रभाविता
(B) युग्मक की शुद्धता
(C) सहलग्नता
(D) स्वतंत्र अपव्यूहन
Correct Answer C
20. डाउन्स सिन्ड्रोम है एक :
(A) मेण्डेलियन व्याधि
(B) गुणसूत्रीय व्याधि
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer B
21. मेंडल ने कार्य किया :
(A) खाद्य मटर पर
(B) उद्यान मटर पर
(C) जंगली मटर पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer B
22. क्रॉसिंग ओवर किस अवस्था में होता है ?
(A) पैकीटीन
(B) डिप्लोटीन
(C) लेप्टीटीन
(D) सायटोकायनेसिस
Correct Answer A
23. इनमें से कौन सा रक्त समूह सार्वभौमिक रक्तदाता है ?
(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O
Correct Answer D
24. मनुष्य (पुरुष) में गुणसूत्र की संख्या है :
(A) 44 + XX
(B) 44 + XY
(C) 46 + XY
(D) 46 + XX
Correct Answer B
25. F2 संतति की बह्यलक्षणी अनुपात अपूर्ण प्रभाविता की स्थिति में क्या होता है ?
(A) 3:1
(B) 2:2
(C) 1:2:1
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer C
26. मनुष्य में मात्रात्मक लक्षण का उदाहरण है :
(A) बालों का रंग
(B) त्वचा का रंग
(C) नाक का आकार
(D) आँखों का रंग
Correct Answer B
27. एक जीन के विभिन्न रूपों को कहा जाता है :
(A) पूरक जीन
(B) युग्मविकल्पी
(C) संपूरक जीन
(D) विषम युग्मनज
Correct Answer C
28. ब्रिवरी का संबंध किससे है ?
(A) सेक्रोमाइसिस से
(B) प्रोटोजोआ से
(C) टेरिडोफाइट्स से
(D) मारसूपियल्स से
Correct Answer A
29. अर्जित गुणों के वंशागति का सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया ?
(A) डार्विन
(B) लैमार्क
(C) डे वरीज
(D) हैकल
Correct Answer B
30. इनमें कौन सी गलत जोड़ी है ?
(A) G = C
(B) T = A
(C) A = U
(D) T = U
Correct Answer D
31. जब किसी उत्परिवर्तन से प्यूरिन के स्थान पर पिरामिडीन प्रतिस्थापित हो जाए तो इसे कहते हैं :
(A) ट्रांजिशन
(B) ट्रांसवर्सन
(C) ट्रांसलोकेशन
(D) इनवर्सन
Correct Answer B
32. युग्मन एवं विकर्षण के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?
(A) मॉर्गन
(B) बेटेसन एवं पनेट
(C) ह्यूगो डी ब्रीज
(D) मेंडल
Correct Answer B
33. जब किसी जीव में एक लक्षण के लिए दो से ज्यादा ऐलील जिम्मेदार हों तो इसे कहते हैं :
(A) सहप्रभाविता
(B) अपूर्ण प्रभाविता
(C) बहुविकल्पता
(D) सहलग्नता
Correct Answer C
34. उत्परिवर्तन कितने प्रकार के होते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Correct Answer B
35. एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में संचारित होने वाले गुण को क्या कहते हैं ?